EPFO से भरेंगे खूब पैसों के भंडार,लेकिन कैसे?

Aishwarya Awasthi

Oct 26,2024

सरकार वालंटियर प्रोविडेंट फंड (VPF) में टैक्स-फ्री निवेश सीमा बढ़ा सकती है.

VPF में अभी ढाई लाख रुपये तक का निवेश टैक्स-फ्री है.

इस लिमिट से ज्यादा निवेश पर ब्याज टैक्स के दायरे में आता है.

श्रम और रोजगार मंत्रालय इस प्रस्ताव की जांच कर रहा है.

वित्त मंत्रालय के साथ यह मामला 2026 के बजट चर्चा में उठने की उम्मीद है.

मिडल क्लास और कम सैलरी वाले लोगों को अधिक बचत के लिए प्रोत्साहन देने का उद्देश्य.

सरकार चाहती है कि लोग रिटायरमेंट के लिए अधिक EPF में जमा करें.

पहले सरकार ने EPF में ढाई लाख रुपये तक के निवेश को टैक्स-फ्री कर दिया था.

VPF में निवेश, ब्याज और निकासी सभी टैक्स-फ्री होती हैं.

EPFO ब्याज दर पिछले कई वर्षों से 8% से अधिक रही है.

वित्त वर्ष 2024 के लिए EPFO ब्याज दर 8.25% है.

EPF में कुल जमा राशि 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

Thanks For Reading!

Next: किसानों की अटक सकती है 19वीं किस्त, फट से करें ये काम