दिवाली का मतलब मिठाइयों को खूब खाना है.
लेकिन दिवाली पर जमकर मिलती हैं नकली मिठाई.
नकली मिठाई खाकर आप बीमार पड़ सकते हैं.
ऐसे में थोड़ा सावधानी बरत कर आप इससे बच सकते हैं.
तो हम जानेंगे नकली मिठाई की पहचान करने के ट्रिक्स.
अगर रंगीन मिठाई को छूने से रंग छूटे तो ये नकली है.
मावा में आलू, आटा मिलाते हैं तो इसको टेस्ट से पहचानें.
मावा को गर्म पानी में आयोडीन डालकर चेक करें.
मिठाई का चांदी वर्क अगर चिपचिप करे तो मिलावट है.
चांदी वर्क को रगड़ें असली होगा तो फॉयल हट जाएगा.
नकली चांदी वर्क होने पर सिल्वर फॉयल एल्यूमीनियम चिपक जाता है.
Thanks For Reading!