महंगाई की मार से बचाएगी सरकार,सस्ता मिलेगा राशन

Aishwarya Awasthi

Oct 22,2024

भारत में महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए सरकार राहत की खबर लाई है.

अब भारत ब्रांड बिक्री के दूसरे चरण की शुरूआत होने जा रही है.

इनमें 2 नई वस्तुएं चना साबुत और भारत मसूर दाल जोड़ी गई हैं.

NCCF 4 राज्यों- दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में बिक्री शुरू करेगा.

अगले 10 दिनों के अंदर इसको बांटा जाएगा.

भारत आटा: 10 किलो भारत आटे की एमआरपी रुपये 300 निर्धारित की गई है.

भारत चावल: 10 किलोग्राम भारत चावल की एमआरपी रुपये 340 निर्धारित की गई है.

चना दाल: 1 किलो चना दाल की एमआरपी रुपये 70/kg.

साबुत चना: 1 किलो चने की एमआरपी 58 रुपये प्रति किलो निर्धारित.

मूंग दाल: 1 किलो मूंग दाल की एमआरपी 107 रुपये.

भारत मूंग साबुत: 1 किलोग्राम भारत मूंग साबुत की एमआरपी रुपये 93/kg .

भारत मसूर दाल: 1 किलो भारत मसूर दाल की एमआरपी रुपये 89/kg.

Thanks For Reading!

Next: ₹3000 से ₹5 करोड़ बनाएं,धांसू है गणित!