मनी प्लांट हमेशा रहेगा हरा, फट से फॉलो करें Tips

Aishwarya Awasthi

Oct 21,2024

मनी प्लांट का पौधा घरों में खूब लगाते हैं.

इस पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है.

अगर आप ठीक से केयर करेंगे तो सालभर हरा रहेगा ये पौधा.

तो जानेंगे कैसे सालभर हरा रह सकता है मनी प्लांट.

पौधे में 3-4 महीने में एक बार जैविक खाद दें.

पौधे को तेज धूप वाली नहीं रोशनी वाली जगह रखें.

हफ्ते में एक बार उगते सूरज की धूप दिखाना चाहिए.

जैसे ही पत्ती पीली दिखे तुरंत पौधे से हटाएं.

बार बार पानी से मनी प्लांट को हमेशा बचें.

अगर पानी की बोतल में है तो 8 से 10 दिन में पानी बदलते रहें.

नीम का स्प्रे पत्तियों को साफ करने के लिए करें.

Thanks For Reading!

Next: गणित समझें: ₹2000 का निवेश कब बना देगा 1 करोड़ का फंड