गणित समझें: ₹2000 का निवेश कब बना देगा 1 करोड़ का फंड

Aishwarya Awasthi

Oct 22,2024

करोड़पति बनने के लिए ज्यादा पैसे नहीं बल्कि सही रणनीति जरूरी है.

केवल ₹2000 से भी निवेश शुरू करके करोड़पति बन सकते हैं.

SIP के जरिए निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं.

₹2000 से शुरू करें SIP और हर साल 10% निवेश बढ़ाते जाएं.

पहले साल ₹2000, अगले साल ₹2200, और हर साल 10% की बढ़ोतरी करें.

30 साल तक इस रणनीति को फॉलो करके करीब ₹39,47,857 का निवेश करेंगे.

SIP पर औसतन 12% रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है.

30 साल में ब्याज के रूप में ₹1,37,20,391 मिलेंगे.

कुल मिलाकर 30 साल में ₹1,76,68,247 (पौने दो करोड़) का फंड तैयार हो सकता है.

हर साल 10% निवेश बढ़ाने की इस रणनीति से करोड़पति बनेंगे.

Thanks For Reading!

Next: मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा! इस धनतेरस खरीदें ये खास चीज?