गेंदा का सूख पौधा कुछ घरेलू टिप्स से खूब हराभरा हो सकता है.
गेंदा के पौधे को जरूरत के हिसाब से रोज पानी दें.
अच्छी धूप में रखें ताकि उसे पर्याप्त प्रकाश मिले.
गेंदा के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करें.
गेंदा को जैविक खाद या कंपोस्ट का यूज जरूर करें.
पौधे की छंटाई से पुराने और सूखे पत्तों को हटाएं ताकि नए फूल आ सकें.
पौधे के आसपास अच्छी वेंटिलेशन बनाए रखें.
हफ्ते में एक बार पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पौधे को दें.
पानी में थोड़ा दूध मिलाकर पौधे को दें, इससे फूल आने में मदद मिलती है.
कीड़ों से बचाने के लिए नीम का तेल छिड़काव करें.
अंडे के छिलकों को क्रश करके मिट्टी में मिलाना अच्छा होगा.
मिट्टी के ऊपर हल्का मल्चिंग करें ताकि नमी बनी रहे.
फूलों के लिए बोनमील का उपयोग करें.
Thanks For Reading!