पोस्ट ऑफिस में 1500 अकाउंट खाली! ₹50,000 की FD में ₹0 बैलेंस,कैसे

Aishwarya Awasthi

Oct 19,2024

उत्तराखंड के बागेश्वर के सिमगढ़ी उपडाकघर में बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है.

इस घोटाले में 1500 से अधिक गांववालों की बचत गायब हो गई है.

गांववालों के अनुसार लगभग 2 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई है.

पोस्ट मास्टर के फरार होने के बाद घोटाले का खुलासा हुआ.

ग्रामीणों ने अपनी पासबुक चेक की तो बैलेंस 0 पाया.

जिन खातों में लाखों रुपये जमा थे, वे अब शून्य बैलेंस दिखा रहे हैं.  

कई ग्रामीणों की पासबुक में दर्ज खाते डाकघर में रजिस्टर्ड ही नहीं थे.

पासबुक में एंट्री होने के बावजूद असली खाता मौजूद नहीं था.

पेंशन और भेजे गए पैसे भी खाते से गायब हो गए.

ग्रामीणों की शिकायत पर जांच शुरू की गई है.

पोस्ट मास्टर की धोखाधड़ी ने 1500 से अधिक परिवारों को प्रभावित किया है.

विभाग द्वारा मामले की जांच जारी है और पोस्ट मास्टर की तलाश की जा रही है.

Thanks For Reading!

Next: SIP है खजाने की चाबी,समझ लिया तो हो जाएंगे मालामाल