इन बड़े IPO ने किया निराश, निवेशकों के पैसे डूबे, जानिए पूरी रिपोर्ट

Aishwarya Awasthi

Oct 19,2024

देश के टॉप 30 बड़े IPO में से 19 ने CNX 500 इंडेक्स से कम रिटर्न दिया है.

कैपिटलमाइंड फाइनेंसियल सर्विसेज की रिपोर्ट के अनुसार, 8 बड़े IPO ने निगेटिव रिटर्न दिया.

रिलायंस पावर का IPO सबसे बड़ा था, लेकिन इसने सबसे ज्यादा नेवेटिव रिटर्न दिया.

टॉप 10 IPO में सिर्फ 2 IPO ने CNX 500 से बेहतर रिटर्न दिया.

कोल इंडिया का शेयर 14 साल में दोगुना हुआ और डिविडेंड जोड़ने पर इंडेक्स के बराबर रिटर्न दिया.

जोमैटो ने टॉप 10 IPO में शानदार रिटर्न दिया है.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और इंडियन रेलवे फाइनेंस ने इंडेक्स से अच्छा रिटर्न दिया.

सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन और ICICI लोम्बार्ड ने भी अच्छा रिटर्न दिया.

बीते 2 साल में आए 10 बड़े IPO में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ,भारती हैक्साकॉम ने बेस्ट रिटर्न दिया.  

ब्रेनबीज (फर्स्ट क्राई) ने भी निवेशकों को अच्छा लाभ दिया है.

मानते हैं तेज बाजारों के लास्ट चरण में बड़े IPO देखने को मिलते हैं.

Thanks For Reading!

Next: घर पर लगाएं बादाम का पौधा, फिर होगी पैसे की बरसात, कैसे?