बादाम बहुत ही महंगे ड्राई फ्रूट्स में से एक है.
बादाम को कुछ खास जगहों पर ही उगाया जाता है.
लेकिन अब आप इसको घर में उगाकर मुनाफा कमा सकते हैं.
हम बादाम को घर में उगाने का स्टेप टू स्टेप सारा प्रोसेस समझेंगे.
मिट्टी की गंदगी को साफ करें और फिर धूप में सुखाएं.
70% मिट्टी में 30% नेचुरल खाद को मिक्स करके रेडी करें.
गमले में बीज डालने से पहले बादाम को पानी में डालें.
फिर 12 घंटे के लिए इसको किसी कपड़े में चारों तरफ से बंद करें.
कुछ दिन बंद रखने के बाद बादाम अंकुरित हो जाएगा.
जहां तक हो रोस्टेड बादाम से पौधा ना लगाएं.
इसके पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी और धूप ना दें.
इन बादाम को घर में उगाकर मार्केट में बेचने पर आपको तगड़ी कीमत मिलेगी.
असल में 1 किलो बादाम की कीमत ₹700 से ₹1,500 तक होती है.
Thanks For Reading!