फूलों से भर जाएगा पौधा, तुरंत फॉलो करें ये Tips

Aishwarya Awasthi

Oct 13,2024

घर में लोग फूल वाले पौधों को अधिक लगाते हैं.

फूल वाले पौधे भी कई वैराइटी के अब मिल जाते हैं.

अक्सर देखभाल के बाद भी इन पौधों पर फूल आना बंद हो जाता हैं.

तो आइए जानते हैं कि पौधों पर फिर से फूल लाने के टिप्स.

अपने पौधे को एक्स्ट्रा न्यूट्रिएंट्स देना चाहिए.

पौधे पर समय पर पानी दें और जरूरत के हिसाब से दें.

एक्सट्रा ह्यूमिडिटी होने से पौधे पर फूल नहीं आएंगे.

टाइम टू टाइम पौधों का रीपॉटिंग जरूर करें.

पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए नीम का तेल डालें.

सूरज की तेज रोशनी से फूल वाले पौधे को दूर रखें.

जैविक खाद हफ्ते में एक बाद जरूर देना चाहिए.

Thanks For Reading!

Next: 45 की उम्र में बनेंगे करोड़पति,Money Making है ये SIP