क्रेडिट कार्ड बेचते वक्त एजेंट्स डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
हालांकि क्रेडिट कार्ड पर छिपे हुए चार्जेज की जानकारी कम दी जाती है.
एनुअल मेंटेनेंस चार्जेज: हर क्रेडिट कार्ड पर सालाना मेंटेनेंस चार्ज लगता है.
कुछ कंपनियां जॉइनिंग के समय ही एक साल का चार्ज ले लेती हैं.
कैश एडवांस फीस: एटीएम से कैश निकालने पर 2.5% तक फीस लगती है.
ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचने की सलाह दी जाती है.
ओवर-लिमिट फीस: कार्ड लिमिट से अधिक खर्च करने पर 2.5% तक फीस देनी होती है.
लेट पेमेंट फीस: बिल का भुगतान समय पर न करने पर लेट फीस लगती है.
GST: क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 18% GST चार्ज होता है.
फॉरेन करंसी मार्क-अप फीस: विदेशी मुद्रा में लेन-देन पर भी 18% फीस कटती है.
APR (Annual Percentage Rate): मिनिमम अमाउंट पे करने पर 2-4% ज्यादा चार्ज लगता है.
पहले जानकारी लेकर क्रेडिट कार्ड के इन चार्जेज से बच सकते हैं.
Thanks For Reading!