मोबाइल हैकिंग की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं.
आपकी छोटी सी गलती हैकर्स के हाथ लग गई तो पूरा अकाउंट तक खाली हो सकता है.
तो जानेंगे हैकर्स से फोन को सेफ रखने के कुछ खास टिप्स.
फेस लॉक, फिंगरप्रिंट, बटन या पिन से अपने फोन को डबल सेफ्टी दें.
सार्वजिनक वाई-फाई यूज करने से हमेशा ही बचना चाहिए.
Google play या apple ऐप स्टोर से ही किसी भी एप को डाउनलोड करें.
फोन का बैकअप लेने से हैकर्स से स्मार्टफोन को रख सकते हैं सेफ.
फोन खो जाने पर क्लाउड बैकअप से अपना डेटा सेफ रख सकते हैं.
पुराने एप्स को हटाएं और मौजूद एप को अपडेट करना कभी भी ना भूलें.
सॉफ्टवेयर अपडेट होने से 50 फीसदी हैकिंग का खतरा कम होता है.
Thanks For Reading!