₹500 का SIP फंड कैसे बड़ा बन सकता है?

Aishwarya Awasthi

Dec 18,2024

SIP युवाओं के लिए कम पैसों में निवेश शुरू करने का बेस्ट ऑप्शन है.

500 रुपये की SIP से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है.

यह छोटे निवेशकों के लिए एक किफायती और सेफ निवेश ऑप्शन है.

कम राशि से निवेश शुरू करके बड़ी रकम बनाई जा सकती है.

₹500 की SIP में निवेश बढ़ाने के लिए स्टेप-अप फॉर्मूला अपनाएं.

SIP से लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.

₹500  की SIP से भी 10-20 साल में लाखों रुपये का फंड तैयार हो सकता है.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए 500 रुपये की SIP शुरू की जा सकती है.

500 रुपये की SIP से धीरे-धीरे निवेश राशि को बढ़ाया जा सकता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: नई या पुरानी: ₹10 लाख की सैलरी पर कौन सी Tax रिजीम है बेस्ट?