हम जानेंगे किन गलतियों से एसआईपी में निवेश करना भारी पड़ सकता है.
असल में SIP निवेश के लिए बेहतर छोटी रकम से बड़े मुनाफे का ऑप्शन है.
SIP में 70:20:10 का नियम अपनाएं यानी 70% लार्ज कैप, 20% मिडकैप, 10% स्मॉलकैप.
इसमें जल्दी निवेश शुरू करें और पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा उठाएं.
नियमित और अनुशासित होकर हर महीने समय पर निवेश करें.
बाजार देखकर निवेश न करें,लेकिन लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
इनकम बढ़ने पर SIP की रकम भी बढ़ाएंगे तो मुनाफा भी बढ़ेगा.
एक ही जगह पैसा न लगाएं, विभिन्न विकल्पों में निवेश करें.
निवेश से पहले सेक्टर की पूरी जानकारी लें और एक्सपर्ट्स की सलाह लें.
बिना रिसर्च के SIP में पैसा न लगाएं, पहले मार्केट को जांचें.
सिर्फ अच्छा रिटर्न देखकर SIP न चुनें, सभी पहलुओं पर ध्यान दें.
SIP कभी चालू तो कभी बंद करने की गलती न करें.
बाजार बूम पर हो तो जल्दबाजी में पैसा न निकालें, लॉन्ग टर्म सोचें.
Thanks For Reading!