खेती के अलावा किसान पशुपालन बड़े रूप में करते हैं.
पुशपालकों के लिए भैंसों का पालन फायदे से भरा रहता है.
असल में गाय की तुलना में भैस अधिक दूध देती है.
यही कारण है कि दूध ज्यादा देने की वजह से तीन ऐसी भैंस है जो लाखों की है.
जी हां लाखों की कीमत वाली भैंस का नाम सरस्वती है.
सरस्वती भैंस की कीमत करीब 51 लाख रुपये तक बताई जाती है
मुर्रा नस्ल की रेशमा भैंस करीब 45 लाख तक में मिल सकती है.
2022 में रेशमा ने करीब 33.8 लीटर दूध देकर एक नेशनल रिकॉर्ड नाम किया था.
गंगा नाम की मुर्रा भैंस करीब 15 लाख रुपये तक में मिल जाएगी.
Thanks For Reading!