खरीद से बाहर हो रहा है गोल्ड, रिकॉर्ड तोड़ हुआ महंगा
Aishwarya Awasthi
Apr 03,2024
सोना के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं.
बीते दो दिन से सोना की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रही हैं.
अब 3 अप्रैल को एक बार फिर से गोल्ड के दाम बढ़े हैं.
जी हां रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है गोल्ड.
सोने में करीब 400 रुपए की तेजी हुई है.
सोना की कीमत 69,379 रुपए तक पहुंची है.
सोना 69, 400 का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है.
यानी अब आम इंसान के लिए गोल्ड खरीदना और मुश्किल हो गया है.
उम्मीद की जा रही है कि जून के बाद गोल्ड सस्ता हो सकता है.
सोना के साथ चांदी के दाम भी चढ़ रहे हैं.
Thanks For Reading!
Next: EPF के अकाउंट पर मिलते हैं ये बड़े फायदे,जानिए
और खबरें देखें