New Rules: 1 दिसंबर से जेब पर पड़ेगा असर,बदलेंगे ये नियम

Aishwarya Awasthi

Nov 28,2024

1 दिसंबर से कुछ नियम बदल जाएंगे.

नियम बदलने का असर आपकी जेब पर पड़ेगा.

तो जानेंगे 1 दिसंबर में कौन-कौन से बड़े बदलाव हो सकते हैं.

1से TRAI का ट्रेसेबिलिटी नियम लागू होगा, जिससे OTP और कमर्शियल मैसेज प्रभावित हो सकते हैं.

1 दिसंबर को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव संभावित है.

CNG और PNG की कीमतों में संशोधन भी 1 दिसंबर को हो सकता है.

एक्सिस बैंक 20 दिसंबर से EDGE रिवॉर्ड्स और Miles पर रिडेम्पशन चार्ज लगा सकता है.

हर महीने की तरह 1 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी होंगी.

जियो, एयरटेल, वीआई, और बीएसएनएल को ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करना अनिवार्य है.

LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड धारतों के लिए बैंक कुछ बदलाव कर सकता है.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: क्या आप जानते हैं… SIP भारत में कब शुरू ​हुई?