करोड़पति बनने के लिए सही इन्वेस्टमेंट और नियमित बचत जरूरी है.
30 साल में 15 करोड़ रुपये का बड़ा फंड अब जमा कर सकते हैं.
असल में SIP में 15-18% तक का रिटर्न संभव है.
औसतन 12% रिटर्न लेकर चलने पर भी 15 करोड़ रुपये जमाकर सकते हैं.
SIP में कंपाउंडिंग की पावर से लंबी अवधि में बड़ा फंड बनता है.
लॉन्ग टर्म में SIP ने 10-15% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
हर महीने ₹50,000 का SIP निवेश 30 साल में 15 करोड़ रुपये बना सकता है.
30 साल में ₹1.80 करोड़ जमा करने पर ₹15.85 करोड़ का रिटर्न मिलेगा.
10 साल में ₹50,000 प्रति माह का निवेश लगभग ₹1.12 करोड़ बनेगा.
20 साल में यही निवेश ₹4.6 करोड़ का फंड बनाएगा.
30 साल बाद SIP से 15 करोड़ रुपये का टारगेट पार हो जाएगा.
जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, रिटायरमेंट फंड उतना बड़ा होगा.
Thanks For Reading!