₹15 करोड़ बनेगा फंड? ये फॉर्मूला करेगा कमाल!

Aishwarya Awasthi

Sep 24,2024

कम समय में करोड़पति बनने के लिए सही निवेश जरूरी है.

आप 30 साल में आसानी से 15 करोड़ तक का फंड बना सकते हैं.

सही निवेश विकल्प और नियमित बचत से 30 साल में 15 करोड़ रुपये का फंड जुटाना संभव है.

इसके लिए स्मार्ट फाइनेंशियल स्कीम, नियमित सेविंग और कंपाउंडिंग की पावर को समझें.

SIP में लॉन्ग टर्म में आप 15-18% तक का ब्याज ले सकते हैं.

30 साल में 15 करोड़ रुपये जुटाने के लिए हर महीने 50,000 रुपये का निवेश करें.

30 साल में 50,000 रुपये की मासिक SIP से 1.8 करोड़ रुपये जमा होंगे.

12% रिटर्न के आधार पर, 15.84 करोड़ रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा.

10 साल में 50,000 रुपये का निवेश लगभग 1.12 करोड़ रुपये हो जाएगा.

20 साल में यह राशि बढ़कर लगभग 4.6 करोड़ रुपये हो जाएगी.

निवेश की शुरुआत जितनी जल्दी की जाएगी, उतना ही फंड बढ़ने का समय मिलेगा.

Thanks For Reading!

Next: कम सैलरी में भी पैसों की No Tension,जानें करोड़पति बनने का फॉर्मूला!