Aishwarya Awasthi
Jan 15,2025लंबे समय से चल रही गिरावट में निवेशकों के पोर्टफोलियो को बड़ा नुकसान हुआ है.
बाजार में गिरावट के कारण म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
गिरावट के बावजूद कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है.
SIP में निवेश करके लोग अच्छा मुनाफा कमाते हैं.
एक एसआईपी से आप बस 25 साल में 3 करोड़ का फंड बना लेंगे.
एक स्कीम ने ₹10,000 की SIP को 25 साल में ₹3 करोड़ बना दिया.
एक अन्य स्कीम ने ₹10,000 की SIP को 18 साल में ₹1.18 करोड़ बनाया.
Quant ELSS Tax Saver Fund ने अब तक करीब 15.41% रिटर्न दिया है.
अगर 2000 में ₹10,000 की SIP की होती तो आज फंड की वैल्यू ₹3.03 करोड़ होती
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!