मनी का पौधा घरों में खास रूप से लगाते हैं.
अक्सर ये पौधा सूख जाता है, फिर हरा करना होता है मुश्किल.
मनी प्लांट को हल्की रोशनी में रखें.
नियमित रूप से पानी दें, लेकिन जरूरत के हिसाब से.
गमले में सही ड्रेनेज का ध्यान रखें.
समय-समय पर पत्तियों की छंटाई करें.
हर 2-3 हफ्तों में गमले की मिट्टी बदल सकते हैं.
मनी प्लांट की पत्तियों को साफ पानी से धोते रहें.
मनी प्लांट पर जैविक खाद का उपयोग करें.
पानी में लगाए गए मनी प्लांट का पानी कम से कम दो दिन पर बदलें.
पानी में लगे प्लांट की पीली पत्तियों को तुरंत हटाएं.
हल्दी का पानी भी मनी प्लांट के लिए मानते हैं अच्छा.
Thanks For Reading!