Credit Card  के 10 खतरनाक ट्रैप्स, जानें स्मार्ट यूज के टिप्स

Aishwarya Awasthi

Oct 12,2024

क्रेडिट कार्ड का बिल न भरने पर 30% या उससे अधिक ब्याज देना पड़ सकता है.

ऑफर के चक्कर में बेवजह क्रेडिट कार्ड से खर्च न करें.

कई कार्ड होने से बिल और वार्षिक फीस का बोझ बढ़ सकता है.

क्रेडिट कार्ड लिमिट का 30% से ज्यादा उपयोग करने से क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर 2.5-3% चार्ज और तुरंत ब्याज लागू होता है.

क्रेडिट कार्ड से खर्च बढ़ाने पर कर्ज का दबाव भी बढ़ सकता है.

जरूरत के अनुसार ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें, ऑफर के जाल में न फंसे.

अचानक कार्ड बंद करने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बढ़ जाता है, जिससे स्कोर प्रभावित हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड से कभी भी पेट्रोल नहीं भरवाना चाहिए.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट से कम में यूज करें, यहां तक हो 30 परसेंट ही यूज करें.

Thanks For Reading!

Next: 45 की उम्र में बनेंगे करोड़पति,Money Making है ये SIP