1 दिसंबर सुबह-सुबह लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर

Aishwarya Awasthi

Dec 01,2024

1 दिसंबर की सुबह लोगों की जेब पर झटका लगा है.

एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.

जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने वाला है. 

ऑयल एंड गैस वितरण कंपनियां हर महीने की 1 तरीख को कीमतें बदलती हैं.

1 दिसंबर से 19 किलो का सिलेंडर ₹16.50 महंगा हुआ.

कामर्शियल गैस सिलेंडर और आम भाषा में हलवाई सिलेंडर भी कहते हैं.

19 किलो वाले  गैस सिलेंडर की दिल्ली में अब कीमत 1818.50 रुपये हो गई है.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर रहे हैं.

होटल और व्यवसायों पर अधिक खर्च का प्रभाव पड़ सकता है.

सिलेंडर की बढ़ी हुई दर आज से लागू.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: धांसू है SIP का ये फार्मूला, इन्वेस्टमेंट प्लान समझ लिया तो बरसेंगे पैसे!