1 करोड़ रुपये मंथली पेंशन मिलना अब असंभव नहीं है.
ज्यादातर पेंशन स्कीम इतनी बड़ी राशि नहीं देती.
हाई इन्वेस्टमेंट और बेहतर योजना से ये हासिल कर सकते हैं.
टॉप कॉर्पोरेट, खिलाड़ी और सफल कारोबारी इतनी पेंशन पा सकते हैं.
मंथली 1 करोड़ पेंशन के लिए जल्दी निवेश शुरू करना जरूरी है.
बड़ा रिटायरमेंट कॉर्पस बनाने के लिए निवेश में समझदारी दिखाएं.
पेंशन फंड और स्कीम में निवेश करें.
इनकम के अधिक विकल्प बनाने पर ध्यान दें.
42 साल तक 3.5 लाख रुपये मासिक निवेश से 12% रिटर्न पर बड़ा कॉर्पस बन सकता है.
1 करोड़ पेंशन के लिए FD, शेयरों और डिविडेंड का सही प्रबंधन जरूरी है.
जल्दी शुरुआत और नियमित निवेश इस लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी है.
96.28% फंड का निवेश इक्विटी में किया जाता है.
Thanks For Reading!