रिकॉर्ड तोड़ महंगा हुआ सोना, जानें ताजा रेट
Aishwarya Awasthi
Apr 01,2024
सोना खरीदना अब और महंगा होने वाला है.
अप्रैल की 1 तारीख को नए ऑल टाइम पर पहुंच गया है.
आज शुरुआती कारोबार में भाव 1250 रुपए तक उछल आया है.
10 ग्राम गोल्ड का रेट पहली बार 69487 रुपए तक हुआ है.
सोने का ये दाम नया ऑल टाइम हाई रेट है.
कॉमैक्स पर भी सोने का भाव 2220 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंच चुका है.
मार्च महीने से सोने का भाव अप्रैल में काफी ज्यादा है.
सोने के रेट बढ़ने का कारण सुरक्षित निवेश की बढ़ती डिमांड माना जाता रहा है.
साथ ही अमेरिकी सेंट्रल बैंक से ब्याज दरों में कटौती को भी माना जा रहा है.
इन दो ट्रिगर्स के कारण से सोने के रेट्स बढ़ रहे हैं.
Thanks For Reading!
Next: अप्रैल में क्रासुला को हरा रखने के सिंपल Tips
और खबरें देखें