Diwali 2023 पर टेक में हुए ये 10 बड़े धमाके- TRAI, Samsung AI से लेकर ये कंपनियां लाईं बहुत कुछ खास
Written By: मोहिनी भदौरिया Updated: Mon, Nov 13, 2023 01:14 PM IST
Diwali 2023: दिवाली का मौका है और नए स्मार्टफोन, गैजेट्स की बात न हो...ऐसा हो ही नहीं सकता. इस बीच टेक की दुनिया में भी कई ऐसे धमाके हुए, जो दिवाली के सेलिब्रेशन को दोगुना कर रहा है. आइए जानते हैं इस हफ्ते की 10 बड़ी हलचल.