Year Ender 2024: साल 2024 के टॉप 5 टैबलेट्स: iPad Mini से लेकर S10 Ultra तक

Year Ender 2024: साल 2024 में टेक कंपनियों ने कई टैबलेट्स पेश किए. इस साल कई फ्रेश इनोवेशन टैबलेट्स मार्केट में देखने को मिले, जिसमें नया चिपसेट, शानदार कैमरा अपग्रेड्स और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स शामिल हैं. लिस्ट में Apple iPad Mini 2024 से लेकर Samsung Galaxy Tab S10 Ultra तक, एक से बढ़कर एक टैब भारत में लॉन्च हुए हैं. फटाफट देखते हैं लिस्ट.

Updated on: December 23, 2024, 02.17 PM IST,