स्क्रीन के आर-पार दिखेगा सबकुछ, MWC में Lenovo ने पेश किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप, AI से भी लैस

MWC 2024: Lenovo ने इवेंट के दौरान दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लैपटॉप (Lenovo Transparent Display Laptop) लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की स्क्रीन में 55% ट्रांस्पेरेंसी का इस्तेमाल किया गया है. मतलब स्क्रीन से आर-पार सबकुछ देखा जा सकता है. साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) इंटीग्रेट किया गया है. वीडियो में देखिए कैसा है ये लैपटॉप

Updated on: February 28, 2024, 01.18 PM IST,