NCERT बुक पढ़ने से लेकर, रियल टाइम ट्रांसलेशन तक, भारत के पहले AI एनेबल्ड टैबलेट 'Milkyway' में बहुतकुछ है खास
EPIC Foundation एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है. कंपनी ने भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस एजुकेशन टैबलेट 'Milkyway' लॉन्च किया है. इस टैबलेट में VVDN के सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसे पूरी तरह से रिपेयर और अपग्रेड किया जा सकता है. इसमें VoiceBot, VideoBot से लेकर ChatBot तक का ऑप्शन है. साथ ही इसमें आपको Real Time ट्रांसलेशन का ऑप्शन मिलता है. Example, स्पेसिफिकेशंस और कीमत जानने के लिए देखिए फुल वीडियो.