भारत ने 11 पायदान की छलांग लगाई, नेटवर्क रीडनेस इंडेक्स में 49वें स्थान पर पहुंचा
India Secure 49th Rank: टेक्नोलॉजी, इवोनेशन में भारत 11 स्थानों का उछाल मारकर 49वें स्थान पर पहुंच चुका है. वैश्विक नेटवर्क रीडनेस इंडेक्स के मुताबिक, 11 पायदान का उछाल हुआ है. साल 2023 में भारत की रैकिंग 60 हुआ करती थी, उस वक्त स्कोर 49.93 था.