VIDEO: एक ऐसा स्टार्टअप, जिसने कपड़े धोकर कमा लिए ₹500 करोड़, इन्हें कहते हैं IIT Laundry वाला
IIT लॉन्ड्रीवाला: IIT का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में आता है Engineering, लेकिन जरूरी नहीं हर IIT वाला इंजीनियर ही निकले...कुछ आउट ऑफ द बॉक्स भी निकलते हैं. ऐसा ही एक नाम है IIT laundrywala, जिसने IIT मुंबई से पढ़ाई करने के बाद लोगों के गंदे कपड़ों को धोकर अपनी किस्मत चमकाई...और खड़ा किया 500 करोड़ का Empire. ये एक ऐसा स्टार्टअप है, जिससे 'धोबी कल्चर' दोबारा शुरू हुआ. नाम दिया UClean...जानते हैं UClean के Co-Founder से इस स्टार्टअप से जुड़ी खास बातें.