अफोर्डेबल हाउसिंग या लग्जरी? Gaurs Group के Manoj Gaur ने बताया अगला प्लान? | CXO mantra
Manoj Gaur Exclusive Interview: पिछले 3 दशकों से उम्दा construction quality के घर, स्कूल, मेन्शन, मॉल बना कर गौड़ ग्रुप ने रियल एस्टेट में अपना दमखम दिखाया है. आज गौड़ ग्रुप लाखों लोगो के जीवन का हिस्सा बन गया है. लेकिन ये सब सच हुआ गौड़ ग्रुप के चेयरमैन और Managing Director Manoj Gaur के अटूट मेहनत और विज़न से. जो सफल businessmen, CEO of the Year के साथ साथ क्रेडाई नेशनल के चेयरमैन भी है. क्रेडाई ने गौड़ के नेतृत्व में housing policies को revive करने और zero-carbon practices को customize करने की दिशा में काम किया. इस इंटरव्यू में जानेंगे कैसे बने मनोज गौड़ रियल एस्टेट टाइकून. 65,000 units, 45,000 possessions, 65 residential और commercial projects देकर कैसे बनाया गौड़ ने NCR region को और भी खूबसूरत. क्या है. टर्नओवर का राज़? cxo मंत्रा के इस ख़ास एपिसोड में.