2 हफ्ते में ये 2 दिग्गज शेयर पकड़ेंगे ऊंची उड़ान! जानें क्या हैं ब्रोकरेज के टारगेट
बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए मुनाफे वाला रहा. घरेलू शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. निफ्टी फिलहाल अपने 200 दिनों के मूविंग एवरेज के आसपास बना हुआ है और आगे की मजबूती के लिए इसका इन स्तरों पर टिके रहना जरूरी है.