ये 2 दिग्गज शेयर से निवेशकों की होगी जबरदस्त जमाई, जानें क्या हैं ब्रोकरेज के शेयर टारगेट

शेयर बाजार का सेंटिमेंट सुधरने का प्रयास कर रहा है. निफ्टी में करीब 100 अंकों की तेजी है और यह 23300 के ऊपर कारोबार कर रहा है. मिडकैप्स और स्मॉलकैप्स में भी तेजी है. यह बाजार इन्वेस्टर्स के लिए और क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.
Updated on: January 16, 2025, 05.48 PM IST,