तगड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार हैं ये 2 दिग्गज शेयर, जानें ब्रोकरेज के शेयर टारगेट

शेयर बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम इस समय न्यूट्रल है. FII की बिकवाली कम हुई है लेकिन थमी नहीं है. DII लगातार कम या ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. 23500 के स्तर पर बाजार का मजबूत सपोर्ट है. इस न्यूट्रल बाजार में अगले 10-15 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 स्टॉक्स चुने हैं.
Updated on: January 08, 2025, 04.12 PM IST,