Tata Group के ये 2 दिग्गज शेयर करा सकते हैं तगड़ा मुनाफा, नोट करें टारगेट
आज साल का आखिरी कारोबारी सत्र है. निफ्टी 23600 की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर है जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका बना रहा है. मिराए असेट शेयरखान ने अगले 12 महीने के लिहाज से लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए Tata Motors और Tata Power को चुना है.