मजबूत फंडामेंटल वाले इन 2 शेयरों में लंबी अवधि के ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह

शेयर बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. 2024 अपने आखिरी चरण में है. बाजार में किसी तरह की गिरावट लॉन्ग टर्म निवेशकों को मौका दे रहा है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट Motilal Oswal ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर अगले 1 साल के लिए 2 स्टॉक्स को चुना है. इनमें HCL और Bank of Baroda को शामिल किया गया है.
Updated on: December 16, 2024, 03.48 PM IST,