Stocks To Buy: इस मेटल स्टॉक में दिखा जोरदार एक्शन, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग
देश में स्टील पाइप्स एंड ट्यूब इंडस्ट्री का ग्रोथ आउटलुक शानदार है. ऑयल एंड गैस, कंस्ट्रक्शन सहित कई सेक्टर से स्टील पाइप्स की जबरदस्त डिमांड है. अगले कुछ सालों में डिमांड 7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. रिसर्च फर्म Systematix ने इस सेक्टर में कवरेज की शुरुआत की है.