कमज़ोर बाजार में भी ये स्टॉक्स कराएंगे जमकर मुनाफा, देखें ब्रोकरेज की रिपोर्ट

शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर है. निफ्टी 23000 के ठीक ऊपर है और इस समय वोलाटिलिटी काफी हाई है. ये बाजार लॉन्ग टर्म निवेशकों को क्वॉलिटी स्टॉक्स को निचले स्तर पर खरीदने का मौका दे रहा है. Mirae Asset Sharekhan ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Hindustan Aeronautics और ZYDUS WELLNESS और को चुना है.
Updated on: January 14, 2025, 01.00 PM IST,