Stock Market: ब्रोकरेज ने इस Power Stock पर दी खरीदारी की सलाह, अभी करें पोर्टफोलियो में शामिल
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पावर सेक्टर कंपनी CESC के शेयर में तेजी है. सुस्त शुरुआत के बाद स्टॉक ने अच्छी रिकवरी की. कंपनी के पहली तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने CESC पर खरीदारी की सलाह दी है.