अनिल सिंघवी ने तगड़े मुनाफे के लिए इस Pharma Stock में दी खरीदारी का सलाह, नोट करें टारगेट
आज साल के आखिरी हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र है. साल 2024 शेयर बाजार के लिए काफी इंटरेस्टिंग रहा. बाजार में अभी वोलाटिलिटी है जो इन्वेस्टर्स को मौका दे रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने न्यू ईयर पिक के तौर पर फार्मा सेक्टर की कंपनी Shilpa Medicare को चुना है.