इन 2 शेयरों को आज कमाई के लिए चुना अनिल सिंघवी ने, जानें टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस
शेयर बाजार के मूड-माहौल में सुधार देखा जा रहा है. लगातार चौथे हफ्ते बाजार में तेजी रही. हालांकि, ग्लोबल मार्केट के संकेत कमजोरी के हैं. ऐसे बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज कमाई के लिए 2 स्टॉक्स बताए हैं. इसमें RITES और Swiggy शामिल है.