ये 2 Oil PSU Stocks से होगी दमदार कमाई, ब्रोकरेज ने दी खरीदारी की सलाह
अमेरिका ने रसियन ऑयल पर नया प्रतिबंध लगाया है. एंटीक ब्रोकिंग ने FY26 के लिए क्रूड ऑयल का औसत भाव अनुमान बढ़ाकर 75 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है. क्रूड में तेजी का फायदा ONGC और Oil India को होगा. ब्रोकरेज ने इन 2 स्टॉक्स में BUY की रेटिंग दी है.