इस Defence Stock से होगी जबरतस्त कमाई, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग!

MTAR Technologies इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी है. ये कंपनी ग्रीन एनर्जी, डिफेंस एंड एयरोस्पेस समेत कई सेक्टर के लिए काम करती है. वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी का 60% रेवेन्यू क्लीन एनर्जी सेगमेंट से आया. ऐसे में MTAR Technologies का आउटलुक भी बेहतर रहने की उम्मीद है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट Motilal Oswal इस स्टॉक पर सुपर बुलिश है.
Updated on: December 19, 2024, 06.00 PM IST,