Market Wrap: बाजार में कब आएगी रिकवरी? जानें हफ्ते का ट्रिगर और आउटलुक
शेयर बाजार में FIIs की बिकवाली और मजबूत ग्लोबल ट्रिगर्स न होने के चलते इस हफ्ते भी बाजार में बड़ी कमजोरी नजर आई. 'Market Wrap' में चलिए रीकैप करते हैं कि गुजरे हफ्ते का बाजार कैसा था और आगे कहां नजर रखनी है.