Market Wrap: Fed ने डराया, बाजार को गिराया; जानें ट्रिगर और आउटलुक

भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट जारी है. थोड़ी बहुत रिकवरी जो हमने इसके पिछले हफ्ते देखी थी, वो गेन भी Erase हो गए, ऊपर से US Fed के आउटलुक ने बाजार का मूड और बिगाड़ दिया. तो चलिए Market Wrap में जान लेते हैं कि बीते हफ्ते क्या-कुछ हुआ और अब बाजार की नजरें कहां हैं.

Updated on: December 21, 2024, 09.40 AM IST,