Market Wrap: बाजार में रिकवरी ने किया खुश, इस हफ्ते और क्या कुछ रहा खास?

2 महीनों की गिरावट के बाद फिर से तेजी वाला मार्केट देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता रिकवरी के नाम रहा है. इस बीच RBI Monetary Policy की घोषणा भी हुई है. तो Market Wrap के लेटेस्ट वीडियो में जानिए कि बीते हफ्ते बाजार में क्या ट्रिगर्स रहे, और आगे के लिए क्या आउटलुक रहेगा.

Updated on: December 08, 2024, 11.48 AM IST,