ब्रोकरेज ने इस मिडकैप स्टॉक में BUY की रेटिंग दी है, अभी करें अपने पोर्टफोलियो में शामिल
साल 2024 आखिरी चरण में है और नए साल के स्वागत की तैयारी चल रही है. साल 2025 के लिए मोतीलाल ओसवाल ने JSW Infra को टॉप पिक के रूप में चुना है. ये एक मिडकैप स्टॉक है जो इस समय 310 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.