इस स्टॉक को अगले 4 हफ्तों के लिए करें पोर्टफोलियो में शामिल, मिलेगा शानदार रिटर्न
हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार फ्लैट है. इस समय बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम न्यूट्रल बना हुआ है. इस बीच Axis Direct ने अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से पोजिशनल ट्रडर्स के लिए एक स्टॉक को चुना है. इस स्टॉक में 24-25% तक की तेजी देखी जा रही है.