बेहतर मुनाफे के लिए इस दमदार शेयर में कर सकते है निवेश, नोट करें शेयर टारगेट!

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. शुरुआती घंटे के कारोबार में निफ्टी में 175 अंकों से अधिक की मजबूती है. Axis Direct ने कहा कि 23800 के ऊपर सस्टेन करने पर निफ्टी में फ्रेश खरीदारी देखी जा रही है. इस वोलाटाइल बाजार में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 3-4 हफ्तों के लिहाज से Aegis Logistics को चुना है.
Updated on: December 23, 2024, 02.24 PM IST,